11 फिर के चलंत हनुमान जी,रामगढ़ का डंका ओर शिव परिवार, राम दरबार की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया*

*नववर्ष यात्रा का प्रेस विज्ञप्ति*

buzz4ai

*डिमना चौक से धूम धाम ओर गाजे बाजे के साथ निकला हिन्दू नववर्ष यात्रा ,शहर हुआ भगवामय,यात्रा में शामिल हुए 5 लाख से भी ज्यादा हिन्दू धर्मावाबलम्बी ,यह यात्रा पुरातन सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग: उपेंद्र कुमार सिंह मस्तान*

आज दिनांक 29.003.2025 को हिंदू उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित विराट हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा का सफल आयोजन किया गया।समिति द्वारा आयोजित यह यात्रा डिमना चौक ट्रांसपोर्ट नगर से प्रारंभ होकर साकची सुभाष मैदान (आम बगान) तक जाकर समाप्त हुई। जिसमें पांच लाख से भी ज्यादा हिन्दू युवा व मातृशक्ति उपस्थित हुईं

*विराट हिंदू समाज के लाखो युवा,महिला और बुजुर्ग शामिल होकर यात्रा को बनाया ऐतिहासिक*

हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में विभिन्न संगठन व हिन्दू समाज के लाखो हजारों युवाओं ने शिरकत कर इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया। भगवा पताखा से सजे हुए सैकड़ों झाकियों ने इस शोभा यात्रा को अभूतपूर्व बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय श्री राम के नारों ने इस यात्रा को एक अलग ही स्वरूप प्रदान किया
*हिंदू उत्सव समिति द्वारा प्रारंभ की गई यह यात्रा आज जमशेदपुर की पहचान बन चुकी है: रवि सिंह*
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा की हमारे संगठन द्वारा प्रारंभ की गई यह नववर्ष यात्रा आज जमशेदपुर की पहचान बन चुकी है। शहर का बच्चा बच्चा इस यात्रा में शामिल होकर गौरव की अनुभूति करता है साथ ही साथ अपने संस्कृति को बेहतर रूप से समझने का अवसर भी प्राप्त करता है।

*डिमना चौक से निकले इस भव्य यात्रा में शामिल हुई शहर की कई हस्तियां,स्वामी सूंदर राज त्रिदंडी स्वामी ,विद्यानंद सरस्वती महाराज,सरयू राय,जम्बू वाले बाबा,कविता परमार सहित अन्य*
इस नववर्ष यात्रा में शहर के लगभग सभी गणमान्य नागरिक पहुंचे ओर सभी ने यात्रा में शामिल होकर सुभाष मैदान तक युवाओं के साथ देते रहे नेताजी सुभाष मैदान में जब हिन्दू उत्सव समिति की यात्रा पहुंची तो मैदान पूरा भर चुका था जहाँ भारत माता की आरती हुई और फिर प्रसाद के बाद सभी अपने पाने घर गए
सभी कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ओर प्रशासन का सहयोग करते हुए डिमना चौक से निकला गया यात्रा जिसमे जनसैलाब उमड़ पड़ा और सम्पूर्ण मानगो जाम में फंस गया,,चुकी हिन्दू उत्सव समिति के 200 कार्यकर्ता यातायात नियम पालन करने के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे थे तो ट्रैफिक उलझन की ज्यादा परेशानी नही हुई

*11 फिर के चलंत हनुमान जी,रामगढ़ का डंका ओर शिव परिवार, राम दरबार की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया*
डिमना चौक से निकली इस यात्रा में हिन्दू उत्सव समिति ने रामगढ़ का प्रसिद्ध डंका मंगवाया था जो समा बांध दिया रोड से देखने वाले लोग भी मंत्र मुग्ध हो गए
इस यात्रा में मुख्य भूमिका निभाई मानगो से उपेंद्र सिंह मस्तान ,कविता परमार,अमृता मिश्रा,मंजू जी,मृत्युंजय सिंह,रवि प्रकाश,पवन,पिंटू,बापी पात्रों, बाला प्रसाद,अक्षय कौड़ा,पिंटू सिंह,अश्वनी,शुभम कुमार ,अमित,शक्ति प्रामाणिक,धीरज,सुखदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई

आपका ही

रवि सिंह
9006849997

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।