जमशेदपुर सिने तारिका माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार ने आज जमशेदपुर सुंदर नगर स्थित चेशार होम में जाकर मानसिक रूप से रोगी बच्चों के बीच होली खेली और खुशियां बाटी हर बार की तरह इस बार पप्पू सरदार अपनी ओर से नई थीम लेकर गए थे खुद को लस्सी वाला के रूप में पेश कर समाज में आई नशा रूपी कुर्ती को दूर करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि होली आपस में मिलना जुलना और पुरानी रंजिश भूलकर आपसी भाईचारा कायम करने के लिए मनाया जाता है आप यदि नशा मुक्त समाज मनाएंगे न सिर्फ आपके परिवार और प्रशासन को भी राहत मिलेगी
