जमशेदपुर : सिद्धगोरा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव को लेकर श्री बालाजी भगवान को नगर भ्रमण कराया गया इस मौके पर सिद्धगोरा बालाजी मंदिर के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान बालाजी को रथ मे बैठाकर रथ को खींचकर सिद्धगोड़ा,एग्रीको, गोलमुरी, भ्रमण कराया गया,इस दौरान जगह-जगह पर भक्तों ने भगवान श्री बालाजी पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित किया अंत मे टिनप्लेट काली मंदिर में भगवान बालाजी को ले जाकर पुरोहितो द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर फिर श्री भगवान बालाजी को सिद्धगोड़ा बालाजी मंदिर में स्थापित किया गया और वहाँ भगवान श्री बालाजी का आरती कर प्रसाद वितरण किया गया, इस उपलक्ष पर बालाजी मंदिर के सभापति कमल शर्मा, अध्यक्ष आर यस एन राजू, इन्नी रवि,डी,रामु, प्रसाद राव, मुकुंद राव, पदमा, भानु,रामादेवी,सोनी,प्रमिला,साधना,लक्ष्मी,रानी,लता,पार्वती,उमा,सुजाता,अरुणा,आदि सदस्य शामिल थे
