जमशेदपुर : सिद्धगोडा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव को लेकर बालाजी के स्थान पर शुद्धिकरण के लिए नारायण पाठ किया गया इस उपलक्ष पर आंध्रा समिति सोनारी,टेल्को आंध्रा समिति, और सिद्धगोरा बालाजी मंदिर के सभी समितियां के महिलाओं ने मिलकर एक साथ नारायण पाठ पढ़ा गया जिसमे करीब 73 महिलाएं शामिल थी इस मौके पर सभापति कमल शर्मा ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी महिलाओं ने मिलकर भगवान बालाजी के स्थान को शुद्धिकरण के लिए नारायण पाठ पढ़ा गया ताकि ब्रह्मोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हो इस दरमियान किसी भी तरह का कोई बाधा ना आए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे बालाजी मंदिर सिद्धगोरा के योशोदा सोनी, रामादेवी, लक्ष्मी, उमा,प्रमिला, भानु,गायत्री,लता,पदमा,मणि,लता,साधना,दुर्गा,रामा,कुसुम,उषा,पार्वती,आशा,सुजाता,का योगदान रहा है.
