चाईबासा में फिर मिले दो IED बम, किये गये डिफ्यूज*

*चाईबासा में फिर मिले दो IED बम, किये गये डिफ्यूज*

buzz4ai

*चाईबासा :* चाईबासा पुलिस कुप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली कि नक्सलियों का एक अज्ञात दस्ता कोल्हान इलाके के जेटेया थाना क्षेत्र में घूम रहा है। कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। मिली इंफॉर्मेशन पर SP के निर्देश पर फोर्स सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़े। जब जेटेया थाना क्षेत्र के झिरझोर के जंगली और पहाड़ी इलाके में पहुंचे तो उन्हें दो IED बम मिले। यह बम नक्सलियों ने सुरक्षाबल के दवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किये थे। बरामद दोनों IED बमों को बम निरोधक दस्ता की मदद से जंगल में ही ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया। बम ब्लास्ट से झिरझोर का जंगली इलाका दहल उठा। वहीं सर्च ऑपरेशन जारी है।

यहां याद दिला दें कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन के सारंडा और कोल्हान इलाकों में मूवमेंट की खबर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखंड जगुआर और CRPF 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की संयुक्त टीमें इस अभियान में जुटी हैं। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान ही आज यानी शनिवार को सुरक्षाबलों को यह कामयाबी हाथ लगी है।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।