मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट लगेंगे, हुआ शिलान्यास
पोटका: कोल्हान का प्रसिद्ध धाम बाबा मुक्तेश्वर धाम में विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर झारखंड सरकार के खेल शाखा विभाग द्वारा 52 स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा.इस कार्य का विधिवत शिलान्यास रविवार को माननीय विधायक संजीव सरदार द्वारा मंदिर कमिटी,पंचायत प्रतिनिधि,गणमान्य लोग एवं झामुमो नेताओं की उपस्थिति में किया गया।