माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड श्री रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन से पुरी के शैक्षणिक भ्रमण पर टाटानगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड श्री रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन से पुरी के शैक्षणिक भ्रमण पर टाटानगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। राज्य अंतर्गत विभिन्न जिलों के कुल 800 बच्चे पुरी भेजे गये हैं जिनमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिला के शामिल हैं। प्रत्येक जिला से तीन-तीन शिक्षक भी इस यात्रा में शामिल हैं ।

buzz4ai

माननीय मंत्री ने इस मौके पर ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली मेन्यू की जांच की तथा ट्रेन के बोगियों में जाकर बच्चों से भी मिले तथा यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सुदूर दुर्गम, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इस यात्रा में शामिल हैं। इस यात्रा से स्कूली बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा, यह अनुभव उन्हें जीवनपर्यंत काम आएगा, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। पूर्वी सिंहभूम जिला में भी बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों व जिला अंतर्गत अन्य दर्शनीय, पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जा रहा है जो निश्चित ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सार्थक प्रयास साबित होगा । इस यात्रा को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।