जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ,झारखंड प्रदेश का दो दिवसीय महासम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी जी के अध्यक्षीय ओजमयी संबोधन के साथ रांची में आरंभ हुई । दो दिन चलने वाले इस ऐतिहासिक सम्मेलन में जमशेदपुर से 250 पूर्व सैनिकों एव मातृशक्ति को कार्यक्रम में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और पूरे झारखंड से करीब दो हज़ार पूर्व सैनिक एव मातृशक्ति शामिल हुए और राष्ट्रहित समाज हित एवम् सैन्य हित के अपने घोष वाक्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की ज़िम्मेदारी सभी पूर्व सैनिकों ने लिया . इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार,रक्षा राज्य मंत्री माननीय संजय सेठ,जीओसी मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाइस मार्शल एच०पी० सिंह, श्रीमती माया कौल, प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह,महामंत्री राजेश पांडे,जमशेदपुर जिला अध्यक्ष विनय यादव,महामंत्री जितेंद्र सिंह,वरुण कुमार,मनोज सिंह,अवधेश कुमार,सन्तेन्द्र सिंह,सुखविंदर सिंह,गौतम लाल,शैलेश सिंह,संजय सिंह,राजेश कुमार एव काफी संख्या मैं पूर्व सैनिक और मातृशक्ति के साथ रांची मिलिट्री स्टेशन के सभी प्रमुख पदाधिकारी गण , एवं समाज के सभी वर्गों के गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे
