जमशेदपुर : टेल्को आंध्रा महिला समिति की ओर से महासचिव जी संगीता के संरक्षण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 13 प्रीतियोगिओ ने हिस्सा लिया जिसमे पहला स्थान बी सुनीता रानी,दूसरा स्थान डी काला,और तीसरा स्थान यस लक्ष्मी भवानी ने विजय हासिल किया,इस प्रीतियोगिता के मुख्य अतिथि विजया लक्ष्मी,विशिष्ट अतिथि यस दुर्गा और जी साईं लक्ष्मी उपस्थित थे,सभी विजयतायो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया,इस रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाने मे जी संगीता, पदमा,अरुणा, सुनीता ने मुख्य भूमिका निभाई है.
