अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि ओर से बड़ादेव महोत्सव सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया दिनेश साह गोंड जी की अध्यक्षता में बर्मामाइंस गुरुद्वारा मैदान में बड़ा देव कि गोगो पुजा की गई और साथ गोंडवाना झंडा फहराया गया श्री गोंड के वरिष्ठ श्री चीरंजी लाल के हाथो से फहराया गया गोंड समाज के गोगो पुजा में बैठे श्री रामेश्वर प्रसाद, और मंजू देवी जिसमें भुमक जी इलाहाबाद से शिवशंकर गोंड जी पधारे हैं अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि मुख्य अतिथि मेराकी ट्रस्ट द्वारा सेकेरेटरी श्रीमती रीता पात्रा जी और साथ में गोंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुरु चरण नायक जी श्री दिलीप कुमार यादव जी रांची , रामगढ़ झारखंड अलग राज्य आंदोलन कारी श्री अजीत तिर्की जी के हो समाज से, लोहार समाज, कर्मकार समाज से और साथ में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीतू कुमारी समेत सारी महिलाएं और बच्चे समाज के सभी बच्चे को इनाम दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गोंड समाज के लोग में श्री रामानंद प्रसाद ,मदन प्रसाद, मनोज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, और काफी जगहों से लोग आएं लोगो को खाना पीना सही ढंग से खिलाई गई साथ ही साथ बच्चे के झुला भी लगाई गई बड़ादेव महोत्सव सह मिलन समारोह बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुई अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन श्री हीरदया नंद जी दी
