शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण; अनियमितता पर कार्रवाई के दिए निर्देश।
सरायकेला- जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा के द्वारा गुरुवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां विद्यालयों में अनियमितता देखकर जिला शिक्षा अधीक्षक बिफरे। और शो कॉज करने के निर्देश दिए। जिसमें शिक्षकों सहित संबंधित संकुल साधन सेवी संचिता महतो द्वारा उक्त चारों विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण नहीं करने पर शो कॉज करने और मानदेय स्थगित किए जाने की बात उन्होंने कही। औचक निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय धोबाडीह पहुंचे जहां शिशु पंजी के कार्य को पूरा पाया, परंतु संबंधित गांव की ग्रामीणों से पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में कोई भी शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे नहीं किए हैं। विद्यालय का किचन सह स्टोर मरमती का कार्य भी सही ढंग से किया हुआ नहीं पाया गया। तथा विभाग द्वारा किचन डिवाइस मद में उपलब्ध कराई गई राशि से खरीदे गए बर्तन में भी अनियमितता पाया गया। विद्यालय की संकुल साधन से भी संचिता महतो के द्वारा बीते जुलाई महीने के बाद विद्यालय के अनुश्रवण नहीं किया गया पाया गया।
इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाम्पड़ा पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक ने पाया कि विद्यालय में मात्र एक पारा शिक्षक कार्यरत है। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला को एक शिक्षक प्रतिनियोजित करने के निर्देश दिए। विद्यालय में शिशु पंजी का कार्य पूरा पाया गया। तथा पाया गया कि विद्यालय की संबंधित संकुल साधन सेवी संचिता महतो के द्वारा बीते जुलाई महीने के बाद विद्यालय का अनुश्रवण नहीं किया गया है।
औचक निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक प्राथमिक विद्यालय हाथीमंडा पहुंचे। जहां कार्यरत 2 शिक्षकों में से पारा शिक्षक को उपस्थित पाया गया। और प्रधान शिक्षक उमेश प्रमाणिक को नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिनियुक्त होने की जानकारी दी गई। उपस्थित पारा शिक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अभिलेख प्रधान शिक्षक उमेश प्रमाणिक के पास में है। यहां भी विद्यालय की संबंधित संकुल साधन सेवी संचिता महतो के द्वारा बीते 18 सितंबर के बाद विद्यालय का अनुश्रवण नहीं किया गया पाया गया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुली का औचक निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय में सभी शिक्षकों को उपस्थित और शिशु पंजी को अप टू डेट पाया। परंतु मध्याह्न भोजन किचेन सह स्टोर रहते हुए भी वर्ग कक्ष में मध्याह्न भोजन पकाये जाने की जानकारी मिली। तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह के द्वारा मध्याह्न भोजन पकवाने के लिए नियमानुसार एलपीजी गैस का उपयोग नहीं करके लकड़ी का उपयोग किए जाने की जानकारी मिली। इस संबंध में डीएसई ने प्रधानाध्यापक को शो कॉज किये जाने की बात कही। यहां भी विद्यालय की संबंधित संकुल साधन सेवी संचिता महतो के द्वारा बीते जुलाई महीने के बाद से विद्यालय का अनुश्रवण नहीं किया गया पाया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि व्यवस्था में सुधार और अप टू डेट व्यवस्था को लेकर विद्यालयों के औचक निरीक्षण का दौर आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर संबंधित शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रधानमंत्री पोषण योजना के जिला प्रभारी नागेंद्र दुबे, प्रधानमंत्री पोषण योजना के जिला कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार साहू एवं प्रधानमंत्री पोषण योजना के सरायकेला प्रखंड प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।