सरायकेला में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने दूसरी बाइक सवार को मारी टक्कर,बच्ची सहित पांच घायल
सरायकेला – सरायकेला -कांड्रा मुख्य मार्ग पर नियोजनालय के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला भिजवाया गया।
घायलों में सिंधुकोपा निवासी भैरव महतो ( 32) ,ललिता महतो (28)एवं उसकी पुत्री रूपाली (2) एवं गम्हरिया निवासी प्रेम प्रधान (24)एवं विशाल दास (20 )शामिल है । भैरव महतो की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उनकी पत्नी ललिता महतो एवं उनके दो वर्ष की बच्ची को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया, वहीं प्रेम प्रधान और विशाल दास का उपचार सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है।
भैरव महतो अपनी पत्नी ललिता महतो और 2 वर्ष की बच्ची के साथ सरायकेला सदर अस्पताल इलाज के लिए आया था वहीं दूसरी ओर गम्हरिया निवासी प्रेम प्रधान और विशाल दास गैस सिलेंडर लेकर उसे भरवाने के लिए सरायकेला आ रहे थे दोनों अपनी बाइक को बहुत तेज रफ्तार के साथ करतब भी दिखा रहे थे। इसी दौरान सरायकेला नियोजनालय के सामने बाइक विपरीत दिशा से आ रहे भैरव महतो की बाइक से टकरा गई ,घटना में भैरव महतो की दाएं पैर टूट गया और सिर में भी गंभीर चोट आई है वहीं उसकी बेटी का दांत टूट गया और उसकी पत्नी के हाथ और सिर में चोट आई है।