जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के द्वारा 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान शुरू

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के द्वारा 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान शुरू

buzz4ai

डालसा सचिव तौसीफ मेराज ने बताया की नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी अधिकारों की प्रति जागरूक किया जा रहा है

सरायकेला – झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत आज दिनाँक 09/01/2025 को सराईकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों सराईकेला के सिनी स्थित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र में सदर अस्पताल सराईकेला के समन्वय से एक जागरूकता कार्यक्रम सह मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । अलग अलग कार्यक्रम में गर्ल्स स्कूल सराईकेला में एक essay और पेंटिंग्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसिफ मेराज ने बताया की नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निशुल्क विधिक सेवा पहुंचाना और अपने अधिकारों , नशामुक्ति, बालश्रम आदि के बारे में और कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
15 दिसम्बर से प्रारम्भ इस अभियान के तहत आगामी 90 दिन तक विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ,साथ ही अलग अलग गतिविधियों के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है। जिसे पूरा करने के लिए अधिकार मित्र सक्रिय है।कार्यक्रम में सचिव DLSA के अतिरिक्त सदर अस्पताल के डॉक्टर आदि,LADC अम्बिका चरण पाणी,lalan pandey,plv अमर सुरीन, बिटटू प्रजापति,तारा बन्दिया, जोत्सना महतो,संजीब महतो,पम्पम बोदरा आदि शामिल रहे।जबकि पंचायत भवन राजनगर में plv ब्रजेश द्वारा पंचायत के सहयोग से कई गरीबों के बीच लगभग 160 कम्बल बाटे गए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This