जमशेदपुर : दिनांक 1 जनवरी 2025 को नया साल के उपलक्ष पर बारीडीह साईं मंदिर मे केक काटकर धूमधाम से सही उत्सव बनाया गया इस मौक़े पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, और पालकी यात्रा निकालकर पूरे बारीडीह बाजार मे घूमाकर वापस मंदिर परिसर में लाया गया इस उपलक्ष पर मंदिर के सभी सदस्य और महिलाएं शामिल थी,
