भाजपा परसुडीह मंडल के पदाधिकारी देंगे सामूहिक इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

भाजपा परसुडीह मंडल के पदाधिकारी देंगे सामूहिक इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

buzz4ai

भाजपा परसुडीह मंडल के पदाधिकारियों ने महानगर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा पर मनमानी का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ मंडल अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी सामूहिक इस्तीफा देंगे. बुधवार को सरजमदा स्थित सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष त्रिदिब चट्टराज की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया.
मंडल अध्यक्ष की सूची को किया अनदेखा
दरअसल, प्रदेश नेतृत्व द्वारा तीन नामों की सूची मंडल स्तर से भेजने का निर्देश हुआ था. मंडल अध्यक्ष ने मंडल पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों की सहमति से देवेन्द्र सिंह, परमकान्त करुआ एवं धीरज सिन्हा का नाम सदस्यता प्रभारी एवं सहप्रभारी के लिए जमशेदपुर महानगर में भेजा था. परंतु जिला अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष की सूची को अनदेखा करते हुए अन्य नाम प्रदेश से स्वीकृत करवाया एवं उनके नामों की घोषणा कर दी. इससे मंडल समर्पित सदस्यों को काफी ठेस पहुंचा.
मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह भी देंगे इस्तीफा
मंडल में अपने दायित्व का निर्वाहन करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है किउन्हें नजर अंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान का पुरजोर विरोध करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि सह संयोजक के रूप में चुने गए एकमात्र मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह गुरुवार को जिला सदस्यता प्रभारी डॉ राजीव को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्षों समेत बूथ के अध्यक्ष गण जल्द ही रांची जाकर प्रदेश अध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.