वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से.

वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से.

buzz4ai

मेन हेड
पूर्व विधायक व उनकी सरकार एवं मानगो नगर निगम के द्वारा पिछले 5 वर्षों में मानगो नगर निगम इलाके में कचड़ा निष्पादन के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाने के कारण उत्पन्न हुई यह विकराल स्तिथि

क्राँसर
*जल्द से जल्द हो कचड़े का निष्पादन. वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र तैयार करे प्रशासन

डोर टू डोर कचड़ा उठाव की प्रक्रिया पुन: बहाल हो

सफाई कार्यों में अनदेखी व लापरवाही बर्दाश्त नही.

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर से प्रतिदिन निकलने वाले कचड़े का उठाव न होने एवं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हर गली मोहल्ले में कचड़े का अंबार लग जाने व व्यवस्था के पुरी तरह से थप हो जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की.

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पूर्व की जेएमएम -कांगेस सरकार, पूर्व विधायक तथा प्रशासन की साफ-सफाई व्यवस्था के प्रति उदासीनता व मानगो नगर निगम के कचड़ा निष्पादन के लिए ठोस कार्य योजना न बनाने के कारण आज एसी विकराल स्थिति उत्पन्न हुई है.

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की
कचड़ा उठाव बंद होने पर सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे. श्री श्रीवास्तव ने उप नगर आयुक्त को अल्टिमेटम दिया और कहा की मानगो नगर निगम जल्द से जल्द कचड़े का डोर टू डोर उठाव की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करें तथा क्षेत्र के विभिन्न गली- मोहल्ले में एकत्रित हुए कूड़-कचड़े का शीघ्र से शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की कचड़े का निष्पादन के लिए विकल्प तराशा जा रहा है. और जिला प्रशासन के स्तर पर कचड़ा का निष्पादन कैसे हो इस पर तेजी से कार्य मंत्रणा चल रही है तथा बहुत जल्द सभी जगह पर एकत्रित हुए कचड़े को निष्पादित किया जाएगा.

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुलविंदर सिंह पुन्न, पप्पू सिंह, कनहैैया ओझा, आकाश शाह, प्रवीण सिंह, शेषनाथ पाठक, प्रमोद सिंह मल्लू, भोला सिंह, कल्लू सिंह, मुकेश सिंह, संजीव सिंह, राहुल तिवारी, विजेंद्र सिंह,अशोक सिंह, रवीन्द्र सिंह। अभिजीत सेनापति, त्रिलोचन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This