Ranchi: राष्ट्रपति मुर्मू के नाम फेक फेसबुक प्रोफाइल बना साइबर ठगी का प्रयास, पुलिस कर रही जांच

Ranchi रांची : साइबर क्राइम के लिए साइबर ठग हर दिन नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. अब तक आईएस,आईपीएस या अन्य नामचीन हस्तियों के नाम फेसबुक-व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल बनाकर साइबर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन अब साइबर ठगों ने सीधे देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का काम चालू कर दिया है.ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हज़ारीबाग के बड़कागांव निवासी फेसबुक यूजर मंटु सोनी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम कुछ दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. राष्ट्रपति के नाम-फोटो लगे फेसबुक आईडी में के स्टोरी में लिखा गया कि जय हिंद कैसे हैं आप ? फेसबुक का प्रयोग बहुत कम करती हूं,अपना व्हाट्सएप

buzz4ai

आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सएप कोड भेजा है इसके बाद यूजर मंटु सोनी ने अपना नंबर लिखा. कुछ घंटे बाद फेसबुक मैसेंजर में यह लिखा मैसेज आया कि हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सएप कोड भेजा है,जो आपके व्हाट्सएप में गया है. जल्दी से कोड बताइए 6 अंक का कोड है. इस मैसेज के बाद राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और रांची पुलिस के साथ सीआईडी झारखंड को मामले को लेकर ट्वीट किया गया. रांची पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए फेसबुक-पोस्ट का आईडी लिंक का मांगा, जिसे उपलब्ध करा दिया गया है. अब आगे की कार्रवाई में रांची पुलिस जुट गयी है.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।