मेंस यूनियन झारसुगुड़ा ब्रांच का विजय जुलूस अभियान निकाला गया…..
आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (SERMU) झारसुगुड़ा ब्रांच का विजय जुलूस अभियान निकाला गया, इस अवसर पर केंद्रीय अधिकारी एवं डिविजनल कोऑर्डिनेटर श्री मनोज कुमार सिंह का भव्य स्वागत झारसुगुड़ा मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े , बैंड बाजे के साथ किया गया..
ब्रांच की ओर से गुलदस्ते एवं मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई ,इस अवसर पर झारसुगुड़ा ब्रांच की ओर से ब्रांच प्रेसिडेंट मोहम्मद सलीम, वर्किंग प्रेसिडेंट पीएम मेरी मेरी सोरेन, ब्रांच सेक्रेटरी R.C.verma जी का उद्बोधन बहुत ही सुंदर रहा , रनिंग ब्रांच की ओर से ज्ञानी ज्ञानेंद्र, प्रवीण कुमार ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया एवं रनिंग स्टॉप की समस्या से अवगत कराया, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सोना एवं के सीताराम जी ने किया, मंच का संचालन वरिष्ठ लीडर प्रेम सागर जी ने किया,
कार्यक्रम का समापन केशव जी , रामकुमार रजक एवं के श्रीनिवास राव, पप्पू कुमार एवं गौरव कुमार ने यूनियन का गौरव चिन्ह देकर किया गौरव.. कार्यक्रम का अतिथि के तौर पर सोशल वर्कर जी रामना राव ने भाग लिया
आज के कार्यक्रम में झारसुगुड़ा जनरल ब्रांच एवं रनिंग ब्रांच के कार्यकर्ता भाइयों ने बहुत तरह के व्यंजन खानपान का आनंद उठाया…
मेंस यूनियन झारसुगुड़ा के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से डिविजनल कोऑर्डिनेटर एमके सिंह भैया का धन्यवाद ज्ञापन किया गया..🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
