गुरु के कृपा से ही भगवान का भी दर्शन होता है – पंडित पवन कृष्ण गौतम

गुरु के कृपा से ही भगवान का भी दर्शन होता है – पंडित पवन कृष्ण गौतम

buzz4ai

आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को जोगार्स पार्क गोलमुरी में चल रही भागवत कथा का पंचम दिन कृष्ण भगवान की बाल लीला का रसपान भक्तों ने किया साथ ही भगवान श्री कृष्ण महराज ने पूतना का वध किया कथावाचक ने बताया कि पूतना ने प्रभु को अपने स्तन में जहर भर के दूध पिलाने का प्रयास किया लेकिन भगवान की लीला से पूतना का भी उद्धार हो गया इसके बाद माखन चोरी कर नटखट अवस्था का अहसास कराया और भक्तों के मन मोह लिया , झांकी में सब कुछ दिखाते हुए बाल अवस्था से बढ़ते हुए गाय माता को चराने निकले और दोस्तो संग हसी ठिठोली से सभी का मन मुग्ध कर दिया ।
भागवत कथा में श्याम ने इंद्र के अहंकार को तोड़ गोवर्धन महराज की पूजा चलाई कराई ,उक्त अवसर पर भक्तों ने 56 प्रकार की भोग गोवर्धन महराज को लगाया और सभी के बीच खुशिया बांटी गई , उक्त अवसर पर भजनों के सुंदर आवाज की प्रस्तुति से भक्तों ने नृत्य कर भक्ति रस में गोता लगाते हुए आनंदित मुद्रा में विभोर हो गए।
कथावाचक ने कहा कि राधे राधे गाने से ही मुक्ति मिलता है भगवान की स्तुति और भजनों की प्रस्तुति आवश्यक है और किसी को ज्ञान प्राप्ति करना है तो एक गुरु की आवश्यकता है क्योंकि बिना गुरु के भक्ति नहीं होती और नहीं बिना गुरु के भगवान के दर्शन होते है इसलिए अपने जीवनकाल में एक गुरु की आवश्यक जरूरी है ।
आरती में भगवान श्री राधे कृष्ण की आरती के साथ गोवर्धन महराज की भी आरती की गई , इस पुनीत अवसर पर कमल किशोर जी (पूर्व डीएसपी) भाजपा नेता बबुआ सिंह, नकुल तिवारी, कन्हैया सिंह, ने भागवत कथा के भक्ति भजन में गोता लगाए और कथावाचक के समक्ष गीता के पर माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किए ।
कथा में मुख्य जजमान के रूप में अप्पू तिवारी श्वेता तिवारी, विशु सिंह, एन.शंकर, रामावतार पटवारी, अनिल गुप्ता, विधा भूषण मिश्रा, रामेश्वर कुमार, बिनोद यादव, मुन्ना श्रीवास्तव, विभा शर्मा, मीरा देवी, सीमा मिश्रा, सोनी मिश्रा, सुलेखा देवी, ममता देवी समेत अन्य ने भूमिका निभाई ।

सादर प्रेषित🙏

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This