मशेदपुर में 200 असहाय को भोजन और ठंड से राहत मिले, उच्च कोटि का कम्बल का किया वितरण.

रांची निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी संदीप पाटिल ने अपने पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर जमशेदपुर में 200 असहाय को भोजन और ठंड से राहत मिले, उच्च कोटि का कम्बल का किया वितरण.

buzz4ai

रांची निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी संदीप पाटिल ने. अपने पिता स्वर्गीय सुधीष्ट कुमार यादव जी के प्रथम पुण्यतिथि पर, टीम पीएसएफ एवं सपना सोना जी के कार्य से प्रभावित होकर, पिता स्वर्गीय सुधिष्ठ कुमार यादव जी के प्रथम पुण्यतिथि पर, उनके इस दिन को समर्पित किया जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन एवं अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में निवास कर रहे लगभग 200 लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था, साथ ही साथ कड़ाके की ठंड से राहत मिले उच्च कोटि का कम्बल वितरण किया गया. सबसे पहले स्वर्गीय सुधिष्ट कुमार यादव जी के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहां सभी ने भोजन का भी तारीफ किया, तो कड़ाके की ठंड पढ़ने के पहले ही सभी बड़े, बुजुर्गो, बच्चों को कम्बल मिलने पर दिल से आशीर्वाद प्रदान किया.

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय