जमशेदपुर मे शुक्रवार को प्राकृतिक पैंट के आउटलेट की शुरुवात की गई, यह पैंट पूरी तरह प्राकृतिक है और गाय के गोबर से इसे तैयार किया जाता है जो बिलकुल ही केमिकल मुक्त होता है और अन्य केमिकल पैंट से काफ़ी किफायती भी है, इसके निदेशक बताते हैँ की उन्होने पहले जयपुर जाकर इसकी ट्रेनिंग ली जिसके बाद जमशेदपुर से सटे सरायकेला के ग्रामीण इलाके मे इसकी फैक्ट्री लगाई, जहां स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को फैक्ट्री मे काम मिला, और अब यह पैंट बज़ार मे उपलब्ध है, यह पैंट 300 रूपए लीटर से लेकर 450 रूपए लीटर कीमत के साथ 105 कलर्स के साथ बाजार मे उपलब्ध है, इंटीरियर एवं एक्स्ट्रारियर दोनों ही तरह के पैंट यहाँ उपलब्ध है, भुइयाँडीह मे इसका आउटलेट खोला गया है,
