आदित्यपुर : आज दिनांक 03/12/2024 को आदित्यपुर बस्ती एफ रोड समीप हनुमान मंदिरवार्ड नंबर 21 का विशेष कुमार (बाबू तांती) भावी महापौर मेयर प्रत्याशी ने दौरा किया जिसमें पाया गया नगर निगम क्षेत्र में सफाई कर्मियों दारा नाम मात्र काम किया जा रहा है जिस कारण आज के आधुनिक युग में नाले का गंदा पानी रोड पर बिना बरसात का बह रहा है नगर निगम के कार्यक्रम आने वाले सुपरवाइजर पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुके हैं इनका भी तबादला जरूरी है काम में काम और अड्डा बाजी में ज्यादा व्यक्त रहते हैं जिसका नतीजा आम लोगों को भोगना पड़ रहा है इस संबंध में कल अपने नगर आयुक्त को लिखित आवेदन देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विशेष कुमार बाबू तांती ,केदारनाथ जायसवाल ,साधु लोहार ,पेंडारी पाडिया ,सिस्टर डेमोटका लोहार,शंभू लोहार, बबलू लोहार, गोमा कालिंदी, बायो मेलगंडी, उपस्तिथ थे।