कपाली में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी आपको बता दें कपाली ओपी अन्तर्गत हासांडुगरी सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा मिला एक मोटरसाइकिल हेमंत एक युवक का शव इसकी जानकारी स्थानीय द्वारा कपाली पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंचे जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ऐसे पुलिस पत्ता लगाने में जुटी हुई है मुतक कौन है कहां के रहने वाला है,मृतक का पुलिस ने जांच कर लिया है मृतक का नाम संदीप कुमार है जो जमशेदपुर के मानगो के डाईगुट्टू का रहने वाला बताया जा रहा है वह रुपए कलेक्शन करने का कार्य करता था पुलिस ने मृतक के पास से कुछ रुपए भी बरामद किये है.