मानगो के लक्ष्मण नगर में अंचलाधिकारी ने मकान तोड़ने का दिया नोटिस।

मानगो के लक्ष्मण नगर में अंचलाधिकारी ने मकान तोड़ने का दिया नोटिस।
डरे सहमे लोगों ने कहा जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे ।
गरीब और कमजोर के ऊपर शक्ति परीक्षण कर रहा है जिला प्रशासन – विकास सिंह
मानगो लक्ष्मण नगर में मानगो के अंचलाधिकारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को मकान तोड़ने की नोटिस दिया है दिए गए नोटिस में लिखा गया है कि 28 जनवरी तक अगर मकान खाली नहीं किया गया तो नोटिस दिए गए मकान को ढाह दिया जाएगा । लक्ष्मण नगर पहुंचे भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया की वे लोग रोज कमाने खाने वाले और लगभग 30 वर्षों से तिनका तिनका जोड़कर अपना आशियाना बना कर अपने परिवार के साथ रहते हैं ऐसे में अचानक अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देकर उन्हें उजाड़ने का काम किया जा रहा है मौके में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा सरकार के द्वारा गरीब गुरबे परिवार का आशियाना छीन कर उक्त स्थल पर किसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना भी नहीं लाई गई है ना ही इनके रहने से किसी कोपरेशानी है यह वैसे लोग है जो स समय बिजली,पानी और होल्डिंग टैक्स का भुगतान करते है विकास सिंह ने कहा यह कैसा देश जहां दो कानून चल रहा है नया पुरुलिया रोड में मानगो थाने के बगल में खुलेआम बीच सड़क में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चल रहा है जो किसी भी जिले के अधिकारी के साथ-साथ विधायक और सांसद को नहीं दिख रहा है और जो बस्ती के अंदर इज्जत से रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें डरा धमका कर उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है निरंकुश शासन के खिलाफ लड़ाई अब सीधे होगी अंजाम कितना भी बड़ा और नुकसान देय क्यों ना हो ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This