ग्रेजुएट महाविद्यालय के बीएड विभाग में नव -नामांकित छात्राओं का हुआ परिचय समारोह

ग्रेजुएट महाविद्यालय के बीएड विभाग में नव -नामांकित छात्राओं का हुआ परिचय समारोह
ग्रेजुएट महाविद्यालय के बीएड विभाग में सत्र 2024– 26 नव- नामांकित छात्राओं का परिचय समारोह मनाया गया. जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी थी. उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप लोगों का बीएड विभाग में नामांकन होना आप लोगों की मेहनत का परिणाम है. आप समाज में एक शिक्षक बनने जा रही हैं. आप लोग अच्छे शिक्षक बनकर समाज को सेवा एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें. हमारा बी. एड विभाग के सभी शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देंगे. आप लोग का प्रतिदिन क्लास होगा और नियम में रहकर क्लास करेंगे. इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर प्रो डोरिस दास ने कहा कि बीएड विभाग में आपका स्वागत है. आपकी कोई भी समस्या हो तो आप हमें 24 घंटे बता सकते हैं. आपके लिए हमेशा दरवाजा खुला है. आप लोग मेहनत से पढ़ें. आपका परिणाम आपके हाथ में है. इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि प्रतिदिन समय –सारणी के अनुसार क्लास में उपस्थित रहेंगे. आपका समय- सारणी के अनुसार क्लासेज होंगे. उन्होंने बीएड के पाठ्यक्रम एवं अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए. मंच का संचालन डॉ मीनू वर्मा तथा डॉ रानी सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ पूनम ठाकुर, डॉ अपराजिता, डॉ जया शर्मा, प्रो दीपिका कुजूर, डॉ श्वेता बागडे, प्रो इंदु सिंहा, प्रो प्रीति सिंह, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो प्रेमलता पुष्प, प्रो मोईत्री, माधवी झा और सरिता, अंजलि उपस्थित थी

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This