जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के आदेश अनुसार आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को एक अज्ञात महिला जो की निर्वस्त्र साकची एरिया में रोड पर पड़ी थी l महिला को ठंड से बचने के लिए DAY NULM team द्वारा वस्त्र दिया गया और उसे रेस्क्यू करके टीएमएच में इलाज कराया गया l
यह रेस्क्यू नगर मिशन मैनेजर सलिल तिर्की, सामुदायिक संगठनकरता संपूर्ण माधुरी किरण और DAY NULM team द्वारा किया गया।