चंपाई सोरेन का सरकार पर आरोप

चंपाई सोरेन का सरकार पर आरोप

buzz4ai

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की सड़क दुर्घटना में मौत के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही करार दिया है. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद मंगल मुंडा को सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं दिया जिससे उनकी मौत हो गई. यह सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी है. शनिवार को रांची जाने के क्रम में कांड्रा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर  तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जिस भगवान बिरसा मुंडा की हम कसम खाते हैं उनके वंशजों को ही यह सरकार सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है तो आम लोगों के सुरक्षा की इनसे उम्मीद करना बेमानी है. उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हो सका है यह जताता है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. वहीं उन्होंने भविष्य की राजनीति को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी काफी काम करना है. इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ कई मुद्दों पर रायशुमारी भी की.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल