आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक काशीडीह स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल उपस्थित थे। बैठक में जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर वैश्य समाज से संबंधित पांच सूत्री मांगों को रखने का फैसला लिया गया। साथ ही वैश्य समाज के सारे घटकों को जोड़ते हुए जिले के हर क्षेत्र में संगठन के विस्तार की योजना बनाई गई, इस हेतु आगामी 15 दिसम्बर, रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ऋषि गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिनेश चौरसिया, अजीत गुप्ता, प्रभात कुमार, मुरारी अग्रवाल, पंकज जायसवाल एंव अन्य उपस्थित थे।
