19 नवंबर 2024 “वर्ल्ड टॉयलेट डे ” के उपलक्ष्य में स्वच्छ *क्लीन टॉयलेट कैंपेन* का आयोजन किया जा रहा है,

19 नवंबर 2024 “वर्ल्ड टॉयलेट डे ” के उपलक्ष्य में स्वच्छ *क्लीन टॉयलेट कैंपेन* का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 19 नवम्बर (वर्ल्ड टॉयलेट डे) से 25 दिसंबर *गुड गवर्नेंस डे* तक चलेगा। इस क्रम में जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सभी सार्वजनिक, सामुदायिक, मॉड्यूलर टॉयलेट एवम यूरिनलों की साफ सफाई की जा रही है एवम उसकी आवश्यकतानुसार मरम्मती हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। साथ ही इस अभियान के तहत महिला SHG मेंबर के द्वारा सार्वजनिक/ सामुदायिक शौचालयों की ग्रेडिंग कराई जा रही है। जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा वृहद पैमाने पर लोगो को सार्वजनिक/ सामुदायिक शौचालयों के बेहतरीन इस्तेमाल करने, बिहेवियर चेंज करने एवं नागरिकों को एवम शौचालय संचालकों को अपने कर्तव्यों से रूबरू कराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में आज दिनांक 29.11.2024 को नगर परिषद के टीम में द्वारा जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सभी सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा सभी केयरटेकरों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य के दौरान सेफ्टी कीट एवं सफाई उपकरणों का बेहतर तरीके से उपयोग करते हुए सफाई कार्यों को निष्पादित करने की आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर *सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों* को निम्नवत निर्धारित पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन करते हुए ग्रेडिंग की जाएगी। इसके अंतर्गत Exceptional Toilet Models जो *’FACES’*

buzz4ai

*1. FUNCTIONAL*
• पर्याप्त में वेंटिलेशन होना चाहिए।
• सभी कक्षों में पानी की आपूर्ति होनी चाहिए।
• सभी शौचालय कक्षों के लिए बोल्टिंग की व्यवस्था।
• वास बेसिन में साबुन एवम पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
*2. ACCESSIBLE*
• महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार।
• दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं।
• शौचालय को आसानी से खोजा जा सकता है (स्पष्ट पहुंच और साइनेज)

*3.CLEAN*
• सभी टॉयलेट सीटें साफ होनी चाहिए।
• कूड़ेदान का प्रावधान होना चाहिए।
• कोई लीकिंग फिक्स्चर नहीं होनी चाहिए।

*4.ECO- FRIENDLY*
• शौचालय का सेप्टिक टैंक सोख्ता गड्ढे/सीवर नेटवर्क के साथ से जुड़ा हो।
• सैनिटरी पैड और सुरक्षित निपटान सुविधा की उपलब्धता।
• जल कुशल शौचालय फिक्स्चर।
*5.SAFE*
• शौचालय परिसर के अंदर और बाहर पर्याप्त रोशनी।
• केयरटेकर की उपस्थिति
• शिकायत पंजीकरण की व्यवस्था l
आम नागरिकों से अपील कि जाती है कि:
1. शौचालय के इस्तेमाल करने के बाद टॉयलेट फ्लैश का प्रयोग करें।
2. सेनेटरी वेस्ट के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें।
3.शौचालय के इस्तेमाल के बाद अपने हाथों को जरूर धोए।

मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ अमृता साक्षी, कनीय अभियंता दीपक सिंकू, अजित कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।