बिहार में पेंशन योजना की गूंज पर झारखंड में भी बना माहौल.ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने रघुवर दास की पत्रकार साथियों को समर्पित योजनाओं को झारखंड में पुनःलागू करने की दे डाली नसीहत.पत्रकार सम्मान-सुरक्षा योजना 2022 पर आईपीआरडी झारखंड को बताया मूकदर्शक.9 दिसंबर 2022 को झारखंड में शीतकालीन सत्र के दौरान लागू हुई योजना फाईलों में हो गई गुम.
