सरयू राय का शहर में कई स्थानों पर अभिनंदन, लड्डू वितरण
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राजीव चौहान, राजदू, दिलीप तिवारी और गौरव पटेल आदि की टीम ने साकची स्थित हनुमान मंदिर के समीप श्री राय का अभिनंदन किया। इस अवसर पर लड्डू वितरण भी हुआ।
गुरुवार को दिन में क्षत्रिय समाज की महिला सदस्यों ने श्री राय के बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय परिसर में बुके भेंट कर स्वागत किया। श्री राय के आवास पर
कानू विकास संघ के लोग आए और शुभकामनाएं दीं।
इसके पूर्व दोपहर में रंकिणी मंदिर, राम नगर, राम जन्म नगर और शास्त्रीनगर के रोड क्रमांक 1 से 4 तक के शुभचिंतकों, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई, अभिनंदन किया।
गुरुवार की संध्या गौरा बौराम (दरभंगा) के पूर्व विधायक डॉक्टर इज़हार अहमद श्री राय को बधाई देने बिष्टुपुर आवास/कार्यालय पधारे। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि पूर्वी जमशेदपुर के बाद पश्चिमी जमशेदपुर में भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।
सुबह सोनारी की कार्यकर्ता शीला देवी ने सबसे पहले श्री राय को जीत की शुभकामनाएं दी।