काशीडीह हाई स्कूल में नेत्र जॉंच शिविर का आयोजन
दिनांक 5 जुलाई 2024 को *एलुमनी ऑफ
काशीडीह हाई स्कूल* द्वारा अरका जैन कॉलेज के ऑप्टोमेट्री विभाग के सहयोग से एक विज़न स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों की आँखों की जाँच की गयी। जिसका उद्देश्य छात्रों में दृष्टि दोष संबंधी समस्याओं का पता लगाना एवं नियमित जाँच करना शामिल था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काशीडीह हाई स्कूल के एलमुनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गहलौत, उपाध्यक्ष देवाशीष शर्मा, सचिव विकास कुमार एवं कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार का योगदान रहा ।स्कूल प्रभारी शिक्षकों में अशोक कुमार सिंह एवं ट्विंकल जग्गी का सहयोग सराहनीय रहा । इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ़, उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे एवं सीनियर स्कूल को-ऑर्डिनेटर बर्निता बसु उपस्थित रहे।