मानगो स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने किया हमला ।

मानगो स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने किया हमला ।
आस पड़ोस के दुकान,होटल और खड़े वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त ।
मौके पर पहुंची पुलिस पर किया हमला ।
सूचना मिलने पर थाना पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को हमलावर के समर्थक मोहम्मद राजा ने मामले में दखल नहीं करने की दी धमकी ।
मानगो डिमना मुख्य सड़क स्तिथ उलीडीह थाने के महज पचास मीटर दूरी पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर दर्जनों की संख्या में हरवे हथियार से लैस युवकों ने हमला कर दिया पूरा नशा मुक्ति केंद्र में जमकर तोड़फोड़ किया। केंद्र में कार्य कर रहे तीन लोगों को डंडा , रॉड और हथौड़े से भरपुर पिटाई किया । नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ करने के बाद अपराधियों ने डिमना मुख्य सड़क स्थित होटल में तोड़फोड़ किया बीच सड़क में जा रहे टेंपो वाले को मारा। ठेले वाले ,खोमचे वाले भी को भी अपना शिकार बनाया । जो सामने दिखा उसकी भरपुर पिटाई किया ।

buzz4ai

हद तो तब हो गई जब बीच सड़क में अपराधियों का तांडव देखकर मौके में पुलिस पहुंची तो पुलिस वाले पर भी अपराधियों ने हमला कर दिया अपराधियों के हमले से पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा फिर अतिरिक्त पुलिसबल मौके में पहुंच कर अपराधियों को पड़कर थाने में लाकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी खुलेआम सड़क में चिल्ला चिल्ला कर मंत्री के पैरवी का हवाला देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे थे । अपराधियों के पक्ष में सैकड़ो की संख्या में विशेष समुदाय के लोगों का जमवाड़ा भी उलीडीह थाने में लगने लगा । अपराधियों के मार से घायल लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह थाने में पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया ।

थाने में मौजूद अपराधियों के समर्थक मोहम्मद राजा एवं मंजर खान ने विकास सिंह को वापस चले जाने की हिदायत दिया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की कोई कितना भी बड़ा ऊंची पैरवी वाला हो अथवा ऊंची रसूख रखता हो कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है पुलिस के साथ साथ आम राहगीरों ऊपर हमला करना सीधे-सीधे जिला प्रशासन को चुनौती देना है मौके में पहुंचे भाजपा नेता ने मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को देते हुए दोषियों में कार्रवाई करने की बात कहीं । हमलावर के समर्थक ऊंची आवाज में अपराधियों को नहीं छोड़ने पर रोड जाम करने का हवाला दे रहे थे मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ ( जिला प्रशासन मत घबराना आपके साथ है सारा जमाना )का नारा बुलंद किया । मामला बढ़ता देख मौके में पटमदा डीएसपी पहुंचकर स्थिति को काबू किया चोट लगे लोगों को इलाज करने के लिए एमजीएम अस्पताल भेजते हुए उनके परिजनों को अपराधियों को जेल भेजने की बात कही । मारपीट की पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है । सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता इस्माइल आजाद अपने समर्थकों के साथ तांडव मचा रहे हैं और बन्ना गुप्ता के नाम का हवाला देकर भय पैदा करने का काम कर रहे हैं ।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।