जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के संकल्प के साथ झारखंड का सिख समाज डट गया है।

नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा सिख समाज
गुरदीप पप्पू के आवास पहुंचे विद्युत वरण महतो
देश की आजादी व निर्माण में सिखों की भूमिका अतुलनीय : विद्युत्
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के संकल्प के साथ झारखंड का सिख समाज डट गया है। बुधवार की देर शाम शहर के सीतारामडेरा स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के आवास पर झारखंड सिख विकास मंच एवं सिख संगत झारखंड के तत्वावधान में प्रमुख सिखों का जुटान हुआ।

buzz4ai

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे और उनका यहां जोरदार स्वागत हुआ। यहां एक दर्जन से ज्यादा सिखों ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस साल के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। आर्थिक क्षेत्र में पूरे विश्व में धाक जमाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व को देते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने सिख गुरुओं के जीवन एवं दर्शन पर चलने का काम किया है। गुरु नानक देव जी का 550, गुरु तेग बहादुर जी का 400 और गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व तथा वीर शहीद बाल दिवस का सरकारी तौर पर आयोजन, करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण, सीएए द्वारा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए सिखों को भारतीय नागरिकता देने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। भारत के समावेशी विकास में सिखों को उचित भागीदारी देने का भी उन्होंने काम किया है।

सांसद प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश की आजादी एवं निर्माण में सिखों की भूमिका अतुलनीय है। देश के इतिहास सिखों के बिना अधूरा है। सिख धर्म और गुरुओं के प्रति प्रधानमंत्री की आघात श्रद्धा है और समावेशी विकास में सिखों को उन्होंने महत्वपूर्ण स्थान दिया है।

मिलन समारोह की अध्यक्षता सरदार गुरदीप सिंह पप्पू ने की और इसका संचालन सिख युवा भाजपा नेता सतबीर सिंह “सोमू”तथा धन्यवाद ज्ञापन चंचल सिंह भाटिया ने किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार भाजपा नेता सतबीर सिंह “सोमू” ,शिव शंकर सिंह मनजीत सिंह गिल,जसवंत सिंह भोमा, कुलवंत सिंह बंटी आदि ने अपने विचार रखे।

सीजीपीसी चेयरमैन गुरमीत सिंह सोहल, इन्दरजीत सिंह बिट्टू, उद्यमी हरजीत सिंह, हरपिंदर सिंह रॉकी, संतोख सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह सोनी, आजसू नेता , दलजीत सिंह महिवाल, सीतारमदेरा प्रधान हरजिंदर सिंह, होमपाइप प्रधान दलबीर सिंह, बरीढ़ी प्रधान कुलविंदर सिंह, सोनारी के महासचिव सुखविंदर सिंह, चेयरमैन करतार सिंह, जत्थेदार सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सीजीपीसी कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, जोगिंदर सिंह जोगी, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरभजन सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह सोमू चेयरमैन दमनप्रीत सिंह,कार्यकारी प्रधान इंद्रजीतसिंह “इन्द्र” चेयरमैन चंचल सिंह भाटिया, यूनियन नेता अवतार सिंह सोय, बीएसपी अवतारसिंह साकची के जनरल सीकेरेट्री परमजीत सिंह काले साकची के सुरजीत सिंह ,बर्मामाईन्स कैशियर जोग सिंह सूखदेवसिंह जसबीरसिंह , कैशियर अजीत सिंह गंभीर, साहिब सिंह, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह बबलू, रविंद्र सिंह रिंकू, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह एशिया के वाइस प्रेसिडेंट सन्तोख सिंह ,अजसु नेता सनी सिंह ,तरसिका, निर्मल सिंह, जसवंत सिंह गिल, सरबजीत सिंह काले, जोगिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मनजीत सिंह औलख, बलविंदर सिंह, हरजीत सिंह हरविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह पप्पू , सतपाल सिंह सत्ते, दीदार सिंह, सुरजीत सिंह शैलेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह , तरण प्रीत सिंह बन्नी, सुरिंदर सिंह शिंदा, अधिवक्ता एनके मिश्रा अधिवक्ता सनिश पांडे, कश्मीर सिंह सीरा, नवजोत सिंह सोहल, मिट्ठू सिंह, रॉकी सिंह, जसबीर सिंह बरियार, दारा सिंह बरियार, स्वीटी भाटिया, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह ,संतोष सिंह तोकी, सतिंदर सिंह बंटी, तरविंदर सिंह भाटिया,अमरदीप भाटिया आदि शामिल हुए।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।