विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की ओर से शहर के सभी समवैचारिक संगठन, हिंदू संगठन, राजनीतिक दल, मंदिरों, अखाड़ों, विद्यालय वालों से एकजुट होकर 23 अप्रैल दिन मंगलवार, चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाने का आवाह्न किया है

सेवा में,
सम्पादक महोदय जमशेदपुर
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सर्वसम्मानिय पत्रकार

buzz4ai

विषय- जमशेदपुर के सभी हिंदू संगठनों, समवैचारिक संगठन, मंदिरों , अखाड़ों, विद्यालयों, दुर्गा पूजा समितियों , धर्म स्थलों मे एकजुट होकर 23 अप्रैल दिन मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर का सभी से आग्रह ,

विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की ओर से शहर के सभी समवैचारिक संगठन, हिंदू संगठन, राजनीतिक दल, मंदिरों, अखाड़ों, विद्यालय वालों से एकजुट होकर 23 अप्रैल दिन मंगलवार, चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाने का आवाह्न किया है, हम सभी के लिए यह अति आनंद का विषय है कि इस वर्ष अयोध्या में प्रभु श्री रामलला अपने नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित हो चुके हैं। श्री राम काज में उनके भक्त हनुमान की भूमिका से हम सभी परिचित हैं, रामभक्त हनुमान बल बुद्धि और विवेक के साक्षात देवता हैं, वह रोग ,दुख और भय का हरण करने वाले है, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले इन सभी से मुक्त हो जाते हैं। इस बार मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्मोत्सव का दिन होने से उनकी आराधना अति मंगलदायक है ,श्री हनुमान चालीसा पाठ के सामूहिक आयोजन के माध्यम से हनुमत आराधना कर धर्म ,समाज एवं राष्ट्र के व्यापक हित हेतु हम प्रार्थना करें, जिससे हमारा राष्ट्र सभी संकटों को मात कर बलशाली और वैभवशाली बने, अतः निवेदन है श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप विशेष रूप से शामिल हो .

कृपया इसे प्रकाशित कर अनुग्रहित करे

चंद्रिका भगत
जिला मंत्री

जारीकर्ता
प्रदीप सिंह
प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।