रामनवमी को लेकर चास-बोकारो की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी, इन रूटों पर वाहनों की नो एंट्री

रामनवमी के अवसर पर शहर व अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकलने की परंपरा को ध्यान रखते हुए चास व बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बोकारो : रामनवमी के अवसर पर शहर व अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकलने की परंपरा को ध्यान रखते हुए चास व बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 17 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, जिसमे कई रूटों पर वाहनों के परिचालन में पाबंदी लागू रहेगी. इस जुलूस में लोग भारी संख्या में उमड़ते है. इस परिप्रेक्ष्य में रामनवमी जुलूस के दौरान समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि- व्यवस्था के मद्देनजर की दिशा निर्देश जारी किया गया है. साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकने का निर्देश दिया गया है.

buzz4ai

इन मार्गों पर No Entry पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाली एनएच 23 पर भारी वाहन को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी. पुरूलिया की ओर से आई०टी०आई० मोड़ की ओर आने वाली एनएच 32 पर भारी वाहन को पिण्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोकी जायेगी. वहीं, धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली एनएच 32 पर भारी वाहन को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी. इधर, चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साईड के पास रोकी जायेगी. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोक दी जायेगी. वहीं, माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोका जायेगा. उकरीद मोड़ बैरिकेटिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा. नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले गले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

इन मार्गों पर छोटे वाहनों की होगी Entry बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली एनएच 23 पर चार पहिया / तीन पहिया वाहन का परिचालन पर रोक रहेगी. उकरीद मोड़ से बालीडीह जाने वाली एनएच 23 पर सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक होगा. नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे. चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से बांए पुलिस लाईन होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ जायेंगे. सेक्टर-11 की ओर से हवाई अड्‌डा की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गाँधी चौक होते हुए जायेंगे. राजेन्द्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।