जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय ,पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा
जिला समाहरणालय स्थित NIC के सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु
विधानसभावार प्रथम EVM रेंडमाइजेशन किया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई।
EVM रेंडमाइजेशन से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण किया गया है। यह मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए किया गया है, जिससे राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे।
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा,अपर उपायुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग, जिला विज्ञान पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में त्रिशानु राय, दिकु सावैयां, राहुल तिवारी, जेम्स हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित रहे।