जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक सोलापुरी शीतला माता पूजा महोत्सव का शुभारंभ 23.4.2024 से दुर्गा पूजा मैदान बागुन नगर, बारीडीह होने जा रहा है जो पूजा 28 .4 . 2024 तक पुरे विधि विधान के साथ किया जाहेगा। कमिटी के सदस्यों ने सभी भक्तजनो से निवेदन किया की पूजा शामिल होकर सोलापुरी माता का दर्शन कर माता का आर्शीवाद प्राप्त कर पुण्य का भागीदार बने ,
पूजा का कार्यक्रम :-
1 . 23 .04 .2024 सुबह 09 .00 बजे राटा स्थापना पूजा .
2 . 24 .04 .2024 शाम 05 .00 बजे श्री सोलापुरी माता आगमन होगा जो माता मंदिर नई बारीडीह से.
3 . 25 ,26 , 27 तारिक को शाम 06 .00 बजे रूपम और संध्या आरती .
4 . 28 .04 .2024 को 12 .00 दोपहर कुमकुम पूजा.
5 . 28 .04 .2024 को शाम 06 .00 को श्री सोलापुरी माता का शोभा यात्रा ( विसर्जन ) .