मतदान केन्द्रों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त पश्चिमी सिंहभूम जिला मे लोकतंत्र के पर्व में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी सुनिश्चित करने के तदर्थ कुमारडुंगी, गोइलकेरा,खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा ग्राम वासियों को मताधिकार के प्रयोग की महत्ता तथा इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं को साझा किया गया। स्थानीय पदाधिकारी द्वारा विशेष कर महिला वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें बताया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में डाले गए प्रत्येक वोट की गिनती होती है और आपका एक वोट लोकतंत्र को सुदृढ़ बनता है। ग्रामीणों को जिला अंतर्गत मतदान के लिए निर्धारित तिथि 13 मई 2024 के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा यह अपील किया गया कि सभी मतदाता इस दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाएं और अपने एक वोट से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना सहयोग दें।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।