मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक लगी आग

आज सुबह करीब 03.00 बजे बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे कि महेशपुर के पास अचानक चलती बस में अचानक आग लग गई

buzz4ai

बस में आग देख पास ही मौजूद पुलिस के जवानो ने तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया लगभग सभी यात्री सो रहे थे पुलिस बल की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल बस में से उतरवा लिया गया, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This