प्रशासन की एक टीम ने घाघीडीह केंद्रीय कारा में रात 10.30 बजे से छापामारी शुरू की है. छापामारी देर रात तक जारी रही. पिछले दो दिनों के दौरान शहर में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस को लीड मिली थी कि जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर के अपने गुर्गों के संपर्क में है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं. इसके बाद छापामारी की योजना डीसी अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने बनाई थी. देर रात सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम अनंत कुमार व एसडीओ पारूल सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारी व करीब 200 पुलिस के अधिकारी-जवान जेल में प्रवेश किए. प्रशासन व पुलिसवाले जेल परिसर में प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि देर रात छापामारी जारी रहा।