आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ पर वाहन चेकिंग में एक कार से 22.30 लाख रुपये जब्त किया है

चुनाव को देखते हुए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ पर वाहन चेकिंग में एक कार से 22.30 लाख रुपये जब्त किया है. रुपए किसके हैं और खान से लाये जा रहे थे इसकी जांच एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर शुरू हो गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में धन के अवैध लेनदेन पर लगाने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित एसटीएफ टीम सक्रिय है.एसटीएफ ने शुक्रवार की देर रात टोल ब्रिज के समीप से एक किया कार से लगभग 22 लाख 30 हजार 820 रुपए जब्त किए हैं. एसपी मनीष टोप्पो को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह शामिल हैं ने सूचना मिलते ही टोल ब्रिज के समीप चेकिंग लगाया. इसी दौरान एक काले रंग के कीया मोटर्स कार की रोक कर तलाशी ली जिससे उक्त धन राशि बरामद हुई है.तलाशी के क्रम में उक्त धनराशि बरामद की की गई. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किए गए हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा देने को कहा गया है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में एसटीएफ की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसमें आज उसे सफलता मिली है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This