डीआइजी नौशाद आलम पहुंचे ईद एक्सपो,परिसर का निरीक्षण के साथ की ईद की खरीदारी।
रांची डोरंडा उर्स मैदान में दरगाह कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर द्वारा आयोजित किया गया ईद एक्सपो बाज़ार में डीआइजी नौशाद आलम पहुंचे और परिसर में लगे सभी स्टॉलो का किया निरीक्षण और दुकानदारों का हौसला बढ़ाया साथ ही ईद के मौके पर ईद एक्सपो बाज़ार में लगे स्टालों से खरीदारी भी किया।ज्ञात हो कि 31 मार्च को आए भीषण आंधी तूफान से ईद एक्सपो परिसर पूरी तरह से तबाह हो गया था जिससे टेंट लाइट से लेकर सभी दुकानदारों का लाखो का नुकसान हुआ था । परंतु दुकानदारों और जन सुविधा को देखते हुआ ईद एक्सपो बाज़ार को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद 3 अप्रैल से पुनः ईद एक्सपो बाज़ार को शुरू किया गया है,जो अब ईद के चांद रात तक चलेगा। प्राकृतिक आपदा मे हुए नुकसान के बाद डीआईजी नौशाद आलम ईद ए…