चुनाव का पर्व, देश का गर्व
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय ,पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा
सूचना भवन (मीडिया कोषांग)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-14
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिला अंतर्गत संचालित इंटर स्टेट चेकनाका को पूर्ण रूप से क्रियाशील तथा समस्त क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति को व्यवस्थित रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। इसके अलावा चेक नाका से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर कड़ी निगरानी व इनका जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों/भवनों, चिन्हित कलस्टर भवनों आदि पर पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, बिजली आदि की सुनिश्चितता सहित अन्य के संदर्भ में भी आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिष्ठापित जल मिनारों, पंचायत में उपलब्ध पानी टैंकर आदि का भौतिक निरीक्षण, साथ ही मतदान केंद्र व भवन के नाम आदि में स्पेलिंग्स सुधार से संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन तत्काल जिला को उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा प्राप्त हो रहे प्रपत्र-6 सहित अब्सेंटी वोटर के सत्यापन कार्यों से सलंग्न अद्यतन प्रतिवेदन का भी जायजा लिया गया।
समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती एनोस लिली लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग सहित अन्य उपस्थित रहे।