मधेपुरा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

परिजन लगा रहे पीट कर हत्या का आरोप मधेपुरा: मधेपुरा जेल में एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद आक्रोशित अन्य कैदियों ने जम कर बवाल काटा और जेल के अन्य दो गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जेल प्रशासन मामले की तफ्तीश में जुट गई। बताया गया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के कटैया गांव निवासी गुणसागर शर्मा गांव के ही एक व्यक्ति के हत्या मामले में जेल में बंद थे। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि जेल में पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी गई।

buzz4ai

मृतक के परिजन जेल अधीक्षक पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं मामले में जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा। वहीं इस मामले को लेकर घंटो बाद सदर सीओ केशिका कुमारी ने बताया कि तत्काल कैदी के शव का पोस्टमार्टम पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं खुलासा हो पाएगा कि आखिर कैदी की मौत कैसे हुई। बता दें कि पिछले तीन वर्षो में अब तक आधे दर्जन कैदियों की हो चुकी है मौत, जेल में क्षमता से तीन गुना अधिक रखे जाते हैं कैदी।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।