जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत, छह जख्मी

रांची। झारखंड के सिमडेगा जिले के पिथरा में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक का नाम निकोलस टोप्पो है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोग गांव में होली खेल रहे थे, तभी एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पिथरा ढावठाटोली निवासी अमित किड़ो, लेदनटोली के निवासी फुलजेम्स किंडो और मनोज टोप्पो, नवाटोली की निवासी माइकल डुंगडुंग, कोंनबेगी मुंडलटोली निवासी संजय कुजूर व बाघचट्टा निवासी ललित कुजूर घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी-कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे। वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए तत्काल पांच-पांच हजार रुपए की मदद दी गई है। मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।