शादी के जोड़े में विमल पांडेय के साथ नजर आईं रक्षा गुप्ता, फोटो हुआ वायरल

भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री रक्षा गुप्ता और अभिनेता विमल पांडेय के विवाह की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रक्षा गुप्ता अभिनेता विमल पांडेय के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वायरल तस्वीर पर उनके फैंस ने बधाई तक दे दी, लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल तस्वीर उनकी आगामी फिल्म बड़की माई के सेट का है, जिसकी प्रस्तुति जी बायोस्कोप कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है और उसी क्रम में एक सिक्वेंस रक्षा गुप्ता और विमल पाण्डेय के बीच की है। 

buzz4ai

इसके लेकर विमल पांडेय ने कहा कि बड़की माई बेजोड़ फिल्म है। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए बेहद खास है। फिल्म की कहानी ने मुझे अपनी और आकर्षित किया और अब मैं कहानी के अनुसार अपने किरदार को हंड्रेड परसेंट जीने की कोशिश कर रहा हूं। फिल्म की पूरी कास्ट मेहनती है और सभी अपना सब प्रतिशत दे रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। वहीं रक्षा गुप्ता ने वायरल फोटो को लेकर कहा कि लोगों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आ रही हैउम्मीद है हमारी फिल्मी पसंद आएगी दर्शकों की मनोरंजन पर हमारी फिल्म पूरी तरह से खराब करने वाली है। इसलिए मैं आग्रह करूंगी भोजपुरी के तमाम दर्शकों से किया अपने परिवार के साथ हमारी फिल्म को देखें और उसे खूब प्यार हो रहा आशीर्वाद दें। 

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म “बड़की माई” जय यादव के साथ बंगाली ब्यूटी मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता मुख्य किरदार में हैं। फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं, जबकि इसके निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। इसमें माया यादव, राजेश तोमर और नीलम पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा का है जबकि कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार है और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This