आज दिनांक 24/3/2024 को हिन्दू उत्सव समिति के आयोजन में मानगो हनुमान मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मानगो वासी व शहर के लोग उपस्थित हुए और बैठक में गहन चिंतन करते हुए सभी ने एक मत से मानगो स्थित गांधी मैदान से इस वर्ष का नववर्ष यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया चूंकि मानगो का एकमात्र मैदान है गांधी मैदान जहाँ से यात्रा निकाला जाएगा,एक एमजीएम मैदान था जहाँ निर्माण कार्य हो चुका है ,गांधी मैदान हमारे जेहन में सदैव गांधी जी के स्मृति के रूप में विद्यमान रहता है ओर वहां से यात्रा निकलने में प्रशाशन को भी सुविधा होगी अतः यही उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए बैठक में आये समस्त हिंदुओं ने गांधी मैदान से ही यात्रा निकालने के लिए एक स्वर में सहमति जताई मैदान से बड़े ही धूमधाम से निकलेगी विशाल हिन्दू नववर्ष यात्रा जिसका शंखनाद सर्वप्रथम 21 उत्कृष्ट पंडित द्वारा करके यात्रा का शुरुआत किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति पारंपरिक परिधान धारण कर यात्रा की अगुआई करेंगी इस यात्रा में पूरे कोल्हान सहित प्रदेश भर से व कोल्हान से सटे हुए सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा व बंगाल से भी बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी सम्मलित होंगे
*यात्रा में शामिल होंगी तरह तरह की झाकियां,राम जी का रथ सहित घोड़े व ऊंट*
इस बार की यात्रा मानगो गांधी मैदान से सुभाष मैदान जो होने वाला है व ऐतिहासिक होगा इस वर्ष की यात्रा में कई प्रकार की झांकिया जैसे श्रीराम दरबार ,हिन्दू संस्कृति की झलक भारत माता का रथ इत्यादि यात्रा को शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगी हिन्दू उत्सव समिति सभी हिन्दू भाई बहनों से आह्वान करती है प्रत्येक हिन्दू परिवार से कम से कम एक व्यक्ति या अधिक लोग इस शोभा यात्रा में सम्मलित हों ,इस यात्रा में लाखों लोगों की शामिल होने की संभावना है
इस बैठक में मुख्यरूप से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह संरक्षक श्री कन्हैया सिंह,मानगो से श्री दसरथ चौबे,प्रोफेसर राजीव कुमार,मृत्युंजय सिंह,सुनील जी,पूर्व सैनिक राजीव जी,सुशील जी,पवन सिंह,पिंटू जी,विनय मिश्रा,मुन्ना पंडित,अक्षय कौड़ा,संजीत शर्मा,शुभम कुमार,राहुल कुमार,शक्ति कुमार,दिनेश सिंह रविशंकर पांडेय,मनीष कुमार सही बड़ी संख्या में युवा शक्ति उपस्थित थी
आपका ही
रविप्रकाश सिंह
अध्यक्ष- हिन्दू उत्सव समिति
9006849997