जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित *हिंदुस्तान मित्र मंडल* के सभागृह में झारखंड में कार्यरत सामाजिक संस्था *सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड* की जानीमानी समाज सेवी संरक्षक रानी गुप्ता के नेतृत्व के आज 24 मार्च 2024 को अपराहन 3:00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक , समारोह पूर्वक होली की पूर्व संध्या पर *अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस* , *होली मिलन समारोह* के साथ *सम्मान समारोह* का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाएं । रानी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी संस्था की बहन संजू और बहन श्रद्धा ने कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में शहर की जानी मानी समाज सेविका पूर्वी घोष , अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाडी अरुणा मिश्रा , बॉडीबिल्डर श्रेया बनर्जी , वरिष्ठ शिक्षिका श्रद्धा वर्मा , शिक्षिका दिव्या तन्ना , शहर की जाने-माने शिक्षाविद डॉ किशोर ओझा, की मौजूदगी बनी रही कार्यक्रम के दौरान शिक्षा , खेलकूद और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया। जिनमें मुख्य रुप से शहर की जानी मानी समाज सेविका पूर्वी घोष, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज (खिलाडी) सह आरक्षी उपाध्यक्ष अरुणा मिश्रा , बॉडीबिल्डर श्रेया बनर्जी, समाज सेवी एवं वरीय शिक्षिका श्रद्धा वर्मा , शिक्षिका दिव्या तन्ना, दिव्यांश शिक्षिका एम विलासिनी राव, ख्याति प्राप्त शिक्षाविद डॉ किशोर ओझा, को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति जमशेदपुर इकाई की सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं को जिनमें मुख्य रूप से विभा सिंह , सरिता कुमारी , जमशेदपुर के गांधी आश्रम से आई हुई समाज सेवी महिला कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र और सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा ने किया , धन्यवाद ज्ञापन नीतू सिंह ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से नीतू सिंह., राखी कुमारी , राखी देवी , जसवीर कौर, विभा सिंह , एकता जसवाल सविता कुमारी , रीना देवी, श्रद्धा देवी और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उपस्थित संवादाताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।