शिवम शिल्प कला एवं वी.के.ए पॉलिमर ने संयुक्त रूप से कदमा स्थित दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में नेत्र दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया । होली मिलन कार्यक्रम में शिवम शिल्प कला की अध्यक्ष सह समाज सेविका मधु सिंह ने नेत्रहीन बच्चों को होली के लिए एक खास संदेश दिया ” *मेरे साथ मुस्कुरा के तो देखो, अंधेरों से पर्दा उठा कर तो देखो, खिल जायेंगे हमारे अंतर्मन भी, रंगों की महफिल हमारे भी साथ सजा कर के तो देखो।* रंगोत्सव के इस समारोह में इंटरनेशनल लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एम.जे.एफ पूरबी घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और संस्था के कार्यों कि सराहना की। संस्था की ओर से बच्चों के बीच गुलाल, पिचकारी, टोपी, मिठाइयां और शीतल पेय आदि का वितरण भी किया गया। बच्चों ने मनमोहक गीत गाकर एवम होली के गीतों पर झूम कर इस कार्यक्रम को खास बनाया। दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्था की सचिव रीमा जी, शिवम शिल्प कला के सदस्य निशा, ममता, आशा, अल्पा एवम अंबिका सिंह ने इस खास रंगोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।